300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा करने वाले दल में जारी की नई सूची
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की ओर से 33 उम्मीदवारों की एक नई सूची जारी की गई है। जिसमें एक पूर्व आईएएस अधिकारी, दो पीएचडी धारी, 9 पोस्ट ग्रेजुएट, 13 ग्रेजुएट लोगों समेत अन्य युवा एवं महिलाओं को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश में हो रहेविधानसभा चुनाव में उतरने वाले 33 उम्मीदवारों की एक नई सूची जारी करते हुए मुकाबले को कहीं तिकोणा और कहीं चौकोणा बनाने का प्रयास किया है।उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल ने बनाया है कि आज जारी की गई पार्टी उम्मीदवारों की सूची में एक पूर्व आईएएस तथा 2 पीएचडी धारी लोगों के अलावा 9 पोस्ट ग्रेजुएट तथा 13 ग्रेजुएट व्यक्तियों को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा अन्य उम्मीदवार भी पूरी तरह से योग्य है जो मतदाताओं के हितों का ध्यान रखते हुए जीत हासिल करने के बाद उनकी समस्याओं को विधानसभा के भीतर उठाते हुए उनके निदान का प्रयास करेंगे। आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों में जिन्हें शामिल किया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं..