व्यवहारिक ज्ञान पर जोर देती नई शिक्षा नीति- डॉ. वेद
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में नई शिक्षा नीति पर चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान संकाय में सोमवार को डॉक्टर वेद रतन ने कहा कि नई नीति छात्रों को किताबी से ज्यादा व्यावहारिक ज्ञान पर जोर देती है।
उन्होंने एक सेमिनार में यह बात कही। नई शिक्षा नीति में प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य को देखते हुए आमूलचूल परिवर्तन किया गया है नई शिक्षा नीति में छात्रों को पुस्तक ज्ञान से ज्यादा व्यवहारिक ज्ञान पर जोर दिया गया है । जिससे कि छात्र-छात्राएं दूसरों को रोजगार देने के योग्य बन सके।
संकाय की मानव विकास विभाग की डॉक्टर मुक्ता गर्ग ने कहा कि नई शिक्षा नीति में गुणात्मक शिक्षा पर अधिक जोर दिया गया है। सेमिनार में बड़ी संख्या में शिक्षिका और छात्रायें मौजूद थीं ।
Next Story
epmty
epmty