हृदय परिवर्तन होते ही बोले नेताजी-कोविड ना होता तो दिखाते लाखों की भीड
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार से हाल ही में कैबिनेट मंत्री पद छोड़कर भाजपा से इस्तीफा देकर आये धर्मसिंह सैनी ने सपा में शामिल होते हुए धर्म सिंह सैनी ने कहा कि यदि कोविड-19 की बंदिशें लागू नही होते तो अपने पीछे लाखों की भीड राजधानी में आयोजित समाजवादी पार्टी के समारोह के भीतर दिखा देते।
शुक्रवार को राजधानी में समाजवादी पार्टी की ओर से भाजपा से इस्तीफा देकर आने वाले मंत्रियों एवं विधायकों के स्वागत के लिय आयोजित किये गये समारोह को संबोधित करते हुए धर्मसिंह सैनी ने कहा कि आचार संहिता और कोविड-19 को देखते हुए यह कार्यक्रम सपा के कार्यालय में हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आचार संहिता व कोविड-19 ना होता तो लाखों की संख्या में लोगों की भीड से रैली करके सपा मुखिया का स्वागत किया जाता। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के पर्व पर बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाये गये संविधान को बचाने के लिये दलितों और पिछडों के आरक्षणों को सुरक्षित रखने के लिये आज हम यहां आपके साथ इकट्ठा होकर आज हम भाजपा को प्रदेश से उखाड फैकने के लिये संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रदेश से सूपडा साफ करने की पटकथा लिखकर हम यहां आ रहे हैं।
जो भाईचारा मैंने आपमें यानि सपा मुखिया और समाजवादी पार्टी में देखा है वो भाईचारा दुनिया के किसी नेता में नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मार्च में आपको सीएम की शपथ दिलाने का काम हम करेंगे और वर्ष 2024 में आपको प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे।