PM का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने देने की चेतावनी देने वाले नेताजी गिरफ्तार
बुलंदशहर। किसानों के मुआवजा संबंधी मामले को लेकर जेवर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने देने की चेतावनी देने वाले सपा नेता को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा पीएम को काले झंडे दिखाने की धौंस जमाने वाले 4 किसान नेताओं को भी हिरासत में लेकर उन्हे नजरबंद कर दिया गया है।
मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं भारतीय किसान यूनियन बलराज गुट के महासचिव जनपद के गांव सराय दूल्हा निवासी प्रमोद यादव की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप पर चोला क्षेत्र के किसानों के मुआवजा संबंधी मामलों को लेकर एक पोस्ट डाली गई थी, जिसमें किसानों को भड़काने वाली बात कहते हुए बृहस्पतिवार को जेवर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने देने की चेतावनी भी दी गई थी।
विभिन्न ग्रुपों पर पोस्ट के वायरल होने के बाद मामला पुलिस की जानकारी में पहुंच गया। बृहस्पतिवार की सवेरे हरकत में आई पुलिस ने दबिश देकर सपा नेता प्रमोद यादव को दबोचकर हिरासत में ले लिया है। उधर जेवर पहुंचकर काले झंडे दिखाने की चेतावनी देने वाले लिखी पंडित समेत 4 किसान नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लेते हुए उन्हें नजरबंद कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद बुलंदशहर के जेवर में एयरपोर्ट का शिलान्यास करने के लिए पहुंच रहे हैं।