ना प्रस्ताव और ना ही टेंडर का झंझट- अब मशीन भरेगी सड़क के गड्ढे
कानपुर। सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप सामग्री का उपयोग नहीं किए जाने के कारण उत्पन्न होने वाले गड्ढों को अब अपने जख्म भरवाने के लिए लंबी बजट, प्रस्ताव और टेंडर प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। वैज्ञानिक युग के चलते अब अत्याधुनिक मशीन गड्ढे होने का पता चलते ही उसे मिनट भर में मौके पर पहुंचकर भर देगी।
दरअसल सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप सामग्री का उपयोग नहीं किए जाने की वजह से सड़कों के जल्दी टूटकर बिखरने की समस्या शहर से लेकर लगभग सभी जगह बनी हुई है। सड़क में उत्पन्न हुए गड्ढे लोगों की जान की दुश्मन बनकर लोगों को अपनों से बिछड़ने को मजबूर भी कर रहे हैं। सड़क में गड्ढे उत्पन्न होने के बाद उन्हें भरवाने के लिए संबंधित विभाग को लंबी प्रस्ताव और टेंडर प्रक्रिया से गुजरना होता है। विभाग को जब गड्ढे होने का पता चलता है तो उस समय तक कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी होती है। गड्ढे होने का पता चलने के बाद उसे भरवाने के लिए बजट प्राप्त करने को प्रस्ताव पारित करना पड़ता है। उसके बाद टेंडर की प्रक्रिया चलती है। टेंडर स्वीकृति के बाद ठेकेदार को जब तक गड्ढों को भरने का लक्ष्य दिया जाता है। उस समय तक सड़क में उत्पन्न गड्ढे की वजह से कई हादसे हो चुके होते हैं। अब मशीन आने से गड्ढे भरने का काम आसान हो जाएगा। यहां तक कि बड़े पैच वर्क भी मशीन के जरिए आसानी से किए जा सकेंगे। कानपुर नगर निगम एस्फाल्ट एमल्शन बेस्ड ट्रक माउंटेड पैथहोल रिपेयरिंग मशीन खरीद रहा है। जिसकी कीमत तकरीबन 81 लाख रुपए बताई गई है। प्रोजेक्ट सेल के प्रभारी एवं अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने बताया है कि अभी ट्रायल के तौर पर गड्ढों को भरने के लिए यह मशीन मंगाई जा रही है। इसके बाद ऐसी कई अन्य मशीनें मंगाई जाएगी। सभी जोनों में एक-एक मशीन रहेगी। मशीन पूरी तरह से स्वचालित है और इसमें मजदूरों को भी बुलाने की जरूरत नहीं होगी।