ना गोली ना हथियार- कसम के बलबूते लूटकर ले गया 5 लाख
औरैया। घर में घुसे बदमाश ने बिना किसी तरह का खून खराबा किये बुजुर्ग दंपत्ति को कसम खिलाकर और उस कसम को शपथपत्र के रूप में एक पर्चे पर लिखित में लिखवाकर आराम के साथ लूट लिया। घर में घुसा बदमाश दंपत्ति के हाथों अलमारी का ताला खुलवाकर 5 लाख रुपए की नगदी और सोने की चेन लूटकर आराम से फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित दंपत्ति से चोरी की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के यमुना रोड पर कमल चंद पोरवाल अपनी पत्नी कुसुम बेटे दीप और उसकी पत्नी के साथ रह रहे हैं। कमल चंद के मुताबिक रविवार को उनका बेटा दीप अपनी पत्नी को साथ लेकर शिरडी घूमने चला गया। घर पर कमल चंद और उनकी पत्नी कुसुम ही थ।े सोमवार की रात एक बदमाश कमल चंद के घर में घुस आया और वह उनके मकान में छुपकर बैठ गया। देर रात जिस समय कमल चंद अपनी पत्नी के साथ कमरे के भीतर सोने जा रहे थे। उसी समय अचानक मुंह पर मास्क लगाते हुए प्रकट हुए बदमाश ने दंपत्ति को धमकाया और उनसे अलमारी की चाबियां मांगी। कुसुम ने कहा कि उनके पास चाबियां नहीं है। इसके बाद बदमाश ने अपनी जेब में रखी एक चाबी निकाली और बोला कि इससे दरवाजा खोलो, जैसे ही कुसुम ने बदमाश द्वारा दी गई चाबी ताले में लगाकर घूमाई तो अलमारी तुरंत ही खुल गई। बदमाश ने अलमारी में रखी 5 सौ रुपए के नोटों की गड्डी और सोने की चेन निकाली। इसके बाद उसने बुजुर्ग दंपत्ति को कसम खिलाई कि वह दोनों इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताएंगे। इतना ही नहीं बदमाश ने बतौर शपथ पत्र दंपति से यह बात एक कागज पर भी लिखवाई। इसके बाद बदमाश दंपत्ति का मोबाइल और पर्चे और नकदी व सोने की चैन लेकर देर रात तकरीबन 2.00 बजे बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गया। बदमाश के चले जाने के बाद पीड़ित दंपत्ति ने दरवाजा खोलने को पड़ोस के लोगों को काफी आवाज लगाई। लेकिन रात ज्यादा होने की वजह से किसी ने भी उनकी आवाज को नहीं सुना। मंगलवार की सवेरे एक व्यक्ति के आने के बाद ही उनके घर का दरवाजा खुल सका। इसके बाद पीड़ित दंपति ने पुलिस को लूट की इस वारदात की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया है कि कमल चंद की अलमारी की चाबी तकरीबन ढाई महीने खो गई थी। उन्हें शक है कि यह वही चाबी थी, उन्होंने दुकान में काम करने वालों पर इस लूट का शक जताया है। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।