लापरवाही पड़ी भारी-पीएनजी गैस पाइप लाइन में लगी आग- हुआ ब्लास्ट
मुरादाबाद। पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति करने वाली टोरेंट कंपनी की लापरवाही आखिरकार लोगों के ऊपर भारी पड़ ही गई है। पाइप लाइन में लीकेज हो रही गैस ने रसोई के भीतर लगे मीटर में हुए ब्लास्ट के बाद आग पकड़ ली। धू-धू करके चल रही आग को देखकर मोहल्ले में अफरा-तफरी फैल गई। हिम्मत जुटाते हुए लोगों ने निर्माणाधीन मकान की रेत आदि डालकर पाइप में लगी आग को बुझाया।
महानगर के राम तलैया निवासी सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि 2 दिन पहले उनकी गली में टोरेंट कंपनी की ओर से घरों में रसोई गैस की आपूर्ति के लिए डाली गई पीएनजी गैस पाइपलाइन में रिसाव हो रहा था। इस बाबत कंपनी को शिकायत भी की गई थी। एक कर्मचारी कंपनी से मौके पर पहुंचा और उसने लीकेज को बंद करने की कोशिश की। लेकिन वह लीकेज को बंद करने में कामयाब नहीं हो सका। बाद में आने की बात कहकर कर्मचारी चला गया और बाद में कोई भी अन्य कर्मचारी लीकेज को ठीक करने को नहीं पहुंचा।
मंगलवार को पड़ोस के घर में लगे गैस के मीटर में जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद गली में डाली गई गैस पाइपलाइन में आग की लपटें उठने लगी। धू धू करके जल रही आग को देखकर लोग बुरी तरह से सहम गये। सूचना पर जब तक पुलिस और फायर कर्मी मौके पर पहुंचते, इससे पहले ही लोगों ने गली में बन रहे मकान के लिए आए रेत आदि को डालकर पाइप में लगी आग को काबू में कर लिया।