नहाते समय गंग नहर में समा रहे छात्र की NDRF ने ऐसे लौटाई सांसे

मोदीनगर। बुरी तरह से तन झुलसाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए गंग नहर में नहाने गया छात्र जब पानी के भीतर समाने लगा तो नजर पड़ते ही एसडीआरएफ की टीम पानी में उतर गई और युवक को बचाकर बाहर निकाल कर ले आई। एनटीआरएफ के जवानों को जब बाहर निकाले युवक की सांसे पूरी तरह से गायब मिली तो टीम ने युवक को अपने मुंह के जरिए ऑक्सीजन देते हुए उसकी जान बचाने का काम किया है।
सोमवार को गाजियाबाद से आई आठवी बटालियन एनडीआरएफ की टीम नेतृत्व कर रहे मोहम्मद शकील की अगुवाई में जब शनिवार को गंगनहर में डूबे मोदीनगर के कस्बा पतला निवासी युवक की तलाश कर रहे थी तो उसी समय डीप ड्राइवर सप्ति राठी की नजर एक युवक के ऊपर पड़ गई जो गंग नहर में डूब रहा था। युवक को पानी में समाते देख सप्ति राठी ने तुरंत पानी के भीतर छलांग लगा दी। तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ के जवान ने पानी में डूब रहे युवक को गंग नहर से बाहर निकाल लिया। उस समय तक उसकी नब्ज नाड़ी गायब हो चुकी थी और उसके शरीर के भीतर से सांस भी बाहर नहीं आ रही थी।
एनडीआरएफ के जवान अमित कुमार, नरेंद्र, राजेंद्र और प्रदीप शुक्ला ने युवक को सीपीआर एवं अपने अपने मुंह के जरिए ऑक्सीजन देनी शुरू कर दी। तकरीबन 3 मिनट बाद पानी से बाहर निकाले गए बीटेक छात्र विनोद की सांसे लौटनी शुरू हो गई और लगभग 15 मिनट बाद छात्र अपने पैरों पर खड़ा हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजन उसे अपने साथ ले गए हैं।