नरेन्द्र का निधन- योगी ने जताया शोक- मिला सुसाइड नोट

प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि का सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। उनका शव बाघम्बरी गद्दी से बरामद किया गया और उनके शव के पास सुसाइड नोट मिला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार महंत नरेन्द्र गिरि के पास एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस के मुताबिक महंत गिरि के निधन के बारे में उनके शिष्यों ने शाम को फ़ोन पर सूचना दी। वहां मिले करीब सात पृष्ठ के सुसाइड नोट में उन्होंने विस्तार से सारी जानकारियां दी गयी हैं।
इस बीच, महंत गिरि के शिष्य आनंद गिरि ने इस मामले में अपने विरुद्ध लगे आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि यह उनके ख़िलाफ़ साज़िश है और इसमें कई लोग शामिल हैं। आनंद गिरि ने कहा, "मैं किसी भी जाँच के लिए तैयार हूं। आनंद गिरि ने कहा कि वह इस वक़्त अहमदाबाद में हैं और प्रयागराज जा रहे हैं। "
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि महंत नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है। आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति!!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महंत नरेंद्र गिरि का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा, " प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।"
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गिरि के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वह इस घटना को लेकर नि:शब्द हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कल ही प्रयागराज में महंत गिरि से मुलाकात की थी और उनके साथ पूजा-अर्चना की थी। संत समाज ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है और संदिग्ध परिस्थितियों में हुए उनके देहावसान की घटना की पूरी जांच की मांग की है।
केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि वह बाल स्वभाव में रहते थे और उनके आत्महत्या करने की आशंका प्रतीत नहीं होती। उन्होंने भी इस मामले की गहराई से तहकीकात कराने की मांग की है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
