संपूर्ण समाधान दिवस में नेम प्लेट नहीं लगी मिली-भड़क उठे BJP MLA

संपूर्ण समाधान दिवस में नेम प्लेट नहीं लगी मिली-भड़क उठे BJP MLA

एटा। शासन के निर्देश पर आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल होने के लिए पहुंचे भाजपा एमएलए को जब मेज पर अपनी नेम प्लेट और कुर्सी नहीं लगी मिली तो वह बुरी तरह से बिफर उठे और अफसरों व कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दे डाली। तहसीलदार ने बीजेपी एमएलए को शांत कराने की कोशिश की लेकिन उनके तेवर कम नहीं हुए। विधायक के तीखे तेवर का किसी ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब लोग तरह तरह के कमेंट करते हुए बीजेपी एमएलए के भड़कते गुस्से के वीडियो को इधर-उधर शेयर कर रहे हैं।

दरअसल शनिवार को एटा जिले के अलीगंज तहसील सभागार में शासन के निर्देश पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। सभागार में एडीएम प्रशासन आलोक कुमार को शामिल होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह संपूर्ण समाधान दिवस में सम्मिलित होने के लिए नहीं पहुंच सके थे। सभागार में बैठे पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह और तहसीलदार राजेश कुमार फरियादियों की जन समस्याओं को सुन रहे थे। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक भी तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल होने के लिए पहुंच गए। विधायक को देखते ही तहसीलदार ने बीजेपी एमएलए सत्यपाल सिंह को बैठने के लिए कहा।

यह सुनते ही भाजपा एमएलए अधिकारियों पर बुरी तरह से फट पड़े और विधायक सत्यपाल सिंह बोले सबसे पहले यह बात बताइए कि इस परिसर में सीट और हमारी नेम प्लेट कैसे नहीं लगी है? क्या ऊपर से कोई आदेश आया है कि संपूर्ण समाधान दिवस में विधायक नहीं आएंगे? जब एसीपी और एडीएम नहीं आए हैं तो उनकी नेम प्लेट और सीट कैसे लग गई है? विधायक इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने कहा कि तुम लोगों ने तमाशा बना रखा है। तुम यहां पर बैठकर डकैती डाल रहे हो। अब हम तुम्हें बताएंगे। तुम्हारे लेखपाल डकैती डाल रहे है और कानूनगो भी चौतरफा डकैती डालने का काम कर रहे हैं।

इस मामले में जब एडीएम पर शासन आलोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम पिछली बार अलीगढ़ संपूर्ण समाधान दिवस में गए थे। इसलिए इस बार हम सदर तहसील पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल हुए हैं। यह प्रशासनिक व्यवस्था है। मेरा एक कार्यक्रम और सदर में लगा हुआ था इसलिए आज हम यहां पर रुक गए।

Next Story
epmty
epmty
Top