मेरा बेटा घटना में शामिल नहीं किसानों ने ही किया हमला- अजय मिश्रा

मेरा बेटा घटना में शामिल नहीं किसानों ने ही किया हमला- अजय मिश्रा

लखनऊ। लखीमपुर खीरी के गांव तिकुनिया में किसानों पर हुए हमले की घटना के बाद निशाने पर आए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने अपनी सफाई में कहा मेरा बेटा इस घटना में शामिल नहीं है।

गौरतलब है कि आज लखीमपुर-खीरी जनपद के तिकुनिया गांव में किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर फायरिंग कर एवं गाड़ी चढ़ा कर 6 किसानों की मौत के आरोप के बाद यूपी का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सभी विपक्षी दलों के निशाने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी एवं उनके बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू निशाने पर है। किसानों का कहना है कि आशीष मिश्रा मोनू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए ।

इन सबके बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने एक चैनल पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह गलत आरोप है। यह कार्यक्रम सालों से होता रहा है। हमारे कुछ कार्यकर्ता डिप्टी सीएम को रिसीव करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में किसानों के वेश में कुछ असामाजिक तत्वों ने हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया, लेकिन मेरा बेटा घटना के समय कार्यक्रम में मौजूद था। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों ने ही हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया है। मुझे पता लगा है कि 1- 2 किसानों की इस घटना में मौत हुई है। हमारी संवेदनशीलता उनके साथ है। उन्होंने कहा कि किसान के रूप में कुछ असामाजिक तत्व इस आंदोलन में घुस आए हैं। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top