शासन की योजनाएं पात्रों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता-दिनेश

हापुड। उत्तर प्रदेश में गठित हुई योगी आदित्यनाथ सरकार में जल शक्ति राज्य मंत्री नियुक्त होने के बाद पहली बार जनपद में पहुंचे राज्यमंत्री दिनेश खटीक का भाजपा नेताओं की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में पहुंचे भाजपा नेताओं ने जल शक्ति मंत्री का माल्यार्पण कर उनका अभिनन्दन कर उनसे मुलाकात की।
बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में जल शक्ति राज्य मंत्री नियुक्त होने के बाद पहली बार हापुड पहुंचे राज्यमंत्री दिनेश खटीक का भाजपा नेताओं की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन के बाहर सवेरे से ही इंतजार कर रहे भाजपा नेताओं ने जल शक्ति मंत्री के स्टेशन से बाहर निकलते ही माल्यार्पण कर स्वागत करना शुरू कर दिया। भाजपा नेता जल शक्ति राज्यमंत्री को एक बड़े काफिले के रूप में सिंचाई विभाग के डाक बंगले तक लेकर आए। जहां जल शक्ति राज्यमंत्री ने भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात की और कई मुद्दों को लेकर गंभीर चिंतन किया।
इस मौके पर जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि हमारी प्राथमिकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास की भावना को आगे बढ़ाते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में शोषितो, गरीबों एवं अन्य लोगों के साथ सभी को न्याय मिलेगा। जल शक्ति राज्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों को नसीहत दी कि वह आम जनमानस की समस्याओं को सुनकर उनका निदान करें।