मेरे पूर्वज थे हिंदू-कराया मुंडन और मुस्लिम से बन गया हिंदू

मेरे पूर्वज थे हिंदू-कराया मुंडन और मुस्लिम से बन गया हिंदू

शाहजहांपुर। एक मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म में वापसी करते हुए कहा है कि उसके पूर्वज हिंदू थे, इसी के चलते वह हिंदू धर्म में अपनी वापसी कर रहा है। बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद ने पूरे रीति-रिवाज के साथ युवक की हिंदू धर्म में वापसी कराई है। युवक ने अब अपने परिवार के अन्य सदस्यों से भी वापस हिंदू धर्म में लौटने की अपील की है।

बुधवार को मौहम्मद गुलनाज नाम के युवक ने बताया है कि उनके पूर्वज पहले हिंदू ही थे। लेकिन मुस्लिम शासकों ने जबरन उनका धर्म परिवर्तन कराते हुए उन्हें हिंदू से मुस्लिम बना दिया था। मौहम्मद गुलनाज ने बताया है कि हिंदू धर्म को लेकर उसकी अटूट आस्था है सनातन धर्म में हिंदू ही सबसे पुराना धर्म है। जिसके चलते उसने वापस हिंदू धर्म में लौटने का निर्णय लिया है।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले मंदिर में ले जाकर गुलनाज का मुंडन संस्कार संपन्न कराया। इसके बाद शुद्धि कार्यक्रम का आयोजन कर मंत्रोचार के माध्यम से गुलनाज की हिंदू धर्म में वापसी कराई। हिंदू धर्म में वापसी करने के बाद अब मौहम्मद गुलनाज का नाम विराट कुमार हो गया है।

हिंदू धर्म अपनाने के बाद विराट कुमार ने बताया कि अगर दुनिया में कोई सबसे बड़ा और अच्छा धर्म है तो वह सनातन धर्म है। इसके साथ ही विराट कुमार ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों से भी हिंदू धर्म में वापसी करने की अपील की है।

Next Story
epmty
epmty
Top