मूंछों का कमालः होमगार्ड को SP ने किया सम्मानित- की तारीफ
मुरादाबाद। मूंछों का अपना ही एक अलग क्रेज है। फिल्मों में भी नत्थूलाल की मूंछे फेमस हो चुकी हैं। अमिताभ बच्चन का डायलाॅग मूंछे हों तो नत्थूलाल जैसी, काफी दिनों तक बच्चे-बच्चे के मुंह पर रटा रहा था। अब एक होमगार्ड की मूंछों ने भी ऐसा ही कमाल किया है। उसकी मूंछों के लिए जहां उसे सम्मानित किया गया है, वहीं होमगार्ड के जवान की मूंछों की तारीफ भी की गई है।
घनी मूंछों का अलग ही रौब दिखाई पड़ता है। भारत में पुरूष अलग-अलग तरह की मूंछें रखते हैं। किसी की मूंछे छोटी, तो कोई बड़ी मूंछे रखने का शौकीन होता है। लेकिन इससे इतर भी मूंछे रखने के शौकीनों की कमी नहीं है। मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर फलौदा निवासी जयप्रकाश सिंह वर्ष 1988 में होमगार्ड में जवान के पद पर तैनात हुए थे। वह किसी कार्य से कचहरी रोड चौराहे पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान एसएसपी अपने कार्यालय की ओर कार में बैठकर जा रहे थे। एसएसपी को देखकर होमगार्ड ने जवान को सलामी दी। एसएसपी की नजर जब उस पर पड़ी, तो उन्होंने उसकी सलामी ली और तुरंत पुलिस अधिकारियों को कहा कि उक्त व्यक्ति को कार्यालय बुलाया जाये। एसएसपी जयप्रकाश की मूंछे देखकर काफी प्रसन्न थे। जब जयप्रकाश सिंह एसएसपी कार्यालय में आया, तो वहां पहले से मौजूद एसपी ग्रामीण विद्यासागर ने होमगार्ड के जवान को एक हजार रुपये का इनाम दिया। जयप्रकाश सिंह ने बताया कि वर्ष 1995 में पत्नी गीता देवी ने उसे घनी मूंछे रखने की सलाह दी थी। पत्नी के कहने पर उसने मूंछें रखनी शुरू की थी। वर्ष 2016 में तत्कालीन जिलाधिकारी ने उसे 200 रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया था। आज एसएसपी कार्यालय में उसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। वह इनाम पाकर काफी खुश है।