मुस्लिम युवक ने कहा जय श्रीराम-देवबंद को हुआ एतराज-बोला राम के वंशज
सहारनपुर। केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन पर हुई जनसभा में मुस्लिम युवक की ओर से भारत माता की जय और जय श्रीराम का नारा लगाये जाने पर जब देवबंद के मौलाना ने एतराज जताया तो युवक ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सभी भगवान श्रीराम के वंशज हैं। उनका नाम लेकर नारा लगाना कोई गुनाह नहीं है।
दरअसल इसी महीने की 2 दिसंबर को सहारनपुर के पुवांरका में केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन सभा में चल रहे जोशीले भाषणों से उत्साहित मुस्लिम युवक ने भारत माता की जय बोलते हुए जय श्रीराम का नारा लगाया था। मुस्लिम युवक द्वारा लगाये गये नारों व जयकारों का वायरल हुआ वीडियों जब देवबंद के मौलानाओं तक पहुंचा तो मौलानाओं की ओर से इस पर एतराज जताया गया है। मौलाना असद कासमी की ओर से इस पर एतराज जताते हुए मुस्लिम युवक को अपनी इस गलती के लिए तौबा करने की सलाह दी गई थी। इतना ही नहीं युवक को इस्लाम से भी खारिज करने की धमकी दी गई है। उलेमा की प्रतिक्रिया के बाद रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में भारत माता की जय और जय श्रीराम का नारा लगाने वाले अहसान राव ने मीडिया के सामने आते हुए कहा कि श्रीराम हमारे पूर्वज है और हम श्रीराम के वंशज है। मुझे यह सब बोलने में कोई आपत्ति नही है। जिस मुल्क में हम रह रहें है हमें वहां की जय जयकार करनी चाहिए। मेरे नारे लगाने पर कौन क्या कह रहा है मुझे इससे कोई मतलब नही है। किसी मौलाना को हमको इस्लाम से खारिज करने का अधिकार नहीं है। नारा लगाने में लगाने में कोई गुनाह या हर्ज नहीं है।