एक ही झटके में बदल दिए जिले के आठ रेलवे स्टेशनों के मुस्लिम नाम

एक ही झटके में बदल दिए जिले के आठ रेलवे स्टेशनों के मुस्लिम नाम
  • whatsapp
  • Telegram

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रयासों के चलते रेल मंत्रालय द्वारा जिले के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम में परिवर्तन करते हुए उनके नए नाम जारी कर दिए गए हैं अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब अहोरवा भवानी धाम हो गया है।

मंगलवार को रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अंतर्गत अमेठी जनपद के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम में बदलाव करते हुए नए नाम का ऐलान कर दिया गया है केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के प्रयासों के चलते कासिमपुर रेलवे स्टेशन हॉट का नाम अब जायस सिटी रखा गया है।

जायस रेलवे स्टेशन को अब गुरु गोरखधाम के नाम से जाना पहचाना एवं पुकारा जाएगा बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस के नाम पर रखा गया है मिश्रौली रेलवे स्टेशन के नाम में परिवर्तन करते हुए अब स्टेज इस स्टेशन का नाम मां काली का धाम रखा गया है निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का यह नाम अब गुजरे जमाने की बात हो गया है निहालगढ़ रेलवे स्टेशन को अब महाराजा बिजली पासी स्टेशन के नाम से जाना जाएगा अकबर गंज रेलवे स्टेशन के नाम में परिवर्तन करते हुए अब इसलिए इस रेलवे स्टेशन का नाम मां आहारवा भवानी धाम रखा गया है वारिसगंज हॉट के नाम को गुजरे जमाने की नजीर बनाते हुए अमर शहीद भले सुल्तान रखा गया है फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब तपेश्वर नाथ धाम रखा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top