2 दिन से लापता 11वीं के छात्र की हत्या-रेलवे ट्रैक पर मिला शव

इटावा। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के गृहनगर के आवासीय विद्यालय से 2 दिन पहले लापता हुए छात्र की हत्या कर दी गई है। रेलवे ट्रैक पर छात्र का शव पड़ा मिलने पर परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्र के लापता हो जाने के संबंध में जानकारी नहीं दिए जाने पर अब परिजनों की ओर से स्कूल के प्रधानाचार्य एवं वार्डन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। तीन डाक्टरों की टीम छात्र के शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ कर रही है। इतना ही नहीं जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
मंगलवार को इटावा में आवासीय विद्यालय के 2 दिन पहले लापता हुए छात्र की हत्या कर दी गई है। दरअसल 17 अप्रैल को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कांधनी स्थित पंडित दीनदयाल आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय का 11 वर्षीय का छात्र 16 वर्षीय अत्यंत दीक्षित 2 दिनों पहले इस स्कूल से लापता हो गया था। स्कूल प्रबंधन परिजनों से इस मामले को छिपाए रहा। ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने छात्र के लापता होने के संबंध में परिजनों को सूचना दी।
परिजनों के मुताबिक जब वह जानकारी हासिल करने के लिए स्कूल में पहुंचे तो प्रबंधन की ओर से उन्हें गुमराह करते हुए कहा गया कि छात्र स्कूल से भाग गया है। परिजनों ने जब यह बताया कि स्कूल में आने जाने वाले हर व्यक्ति की गेट पर एंट्री होती है और छात्र का कमरा भी स्कूल की दूसरी मंजिल के भीतर है तो ऐसे हालातों में छात्र का स्कूल से भाग पाना किस तरह से संभव है।
सवेरे के समय लापता छात्र का शव रेल ट्रैक पर मिलने के बाद परिजनों की ओर से मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने स्कूल के प्रधानाचार्य और वार्डन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।