दोस्त की जगह नीट में बैठा मुन्ना भाई गिरफ्तार-2 लाख में हुई थी डील

दोस्त की जगह नीट में बैठा मुन्ना भाई गिरफ्तार-2 लाख में हुई थी डील

गोरखपुर। मुन्ना भाई की तरह दोस्त के स्थान पर नीट की परीक्षा दे रहे युवक को मामला संदिग्ध दिखाई देने पर केंद्र व्यवस्थापक ने दबोच लिया। जाली दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने और परीक्षा अधिनियम का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के सम्मुख पेश किया। जहां से मुन्नाभाई को कारागार भेज दिया गया है।




सिद्धार्थपुरम स्थित सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के केंद्र व्यवस्थापक ने अपने दोस्त के स्थान पर नीट की परीक्षा दे रहे एक अभ्यर्थी को दबोच लिया। मुन्ना भाई की पहचान कुशीनगर के सलेमगढ़ के मुकुंदपुर निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई। पूछताछ किए जाने पर पता चला कि राहुल अपने दोस्त कुशीनगर विशुनपुरा के जोबरिया गांव निवासी प्रदीप शुक्ल के स्थान पर सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सेंटर पर नीट की परीक्षा देने के लिए आया था। प्रवेश पत्र के ऊपर राहुल ने प्रदीप की जगह अपनी फोटो स्कैन कर रखी थी। प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ ताल जे एन सिंह ने बताया है कि राहुल और प्रदीप राजधानी लखनऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। राहुल ने 200000 रूपये में प्रदीप को नीट की परीक्षा पास कराने की जिम्मेदारी ली थी। लेकिन चेकिंग के दौरान केंद्र व्यवस्थापक द्वारा राहुल को दबोच लिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top