मुफ्ती का विवादित बयान-ऐसे बोल माहौल बिगाड़ेंगे या सुधारेंगे?

मुफ्ती का विवादित बयान-ऐसे बोल माहौल बिगाड़ेंगे या सुधारेंगे?

सहारनपुर। देश की प्रमुख इस्लामी तालीमी संस्था दारुल उलूम के चांसलर ने बड़ा बयान देते हुए मुसलमानों को बुजदिली का रास्ता छोड़ने और समझदारी से हालात का मुकाबला करने के लिए कहा है। ऑडियो बयान जारी करते हुए चांसलर की ओर से जो बोल बोले गए हैं पता नहीं वह माहौल बिगाड़ देंगे अथवा सुधारने का काम करेंगे।

सोमवार को देश की प्रमुख इस्लामी तालीमी के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम के चांसलर मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी की ओर से दिए गए बड़े बयान में उन्होंने मुसलमानों बुझदिली का रास्ता छोड़ने और समझदारी से हालात का मुकाबला करने के लिए कहा है। सोमवार को एक ऑडियो जारी करते हुए दारुल उलूम के चांसलर बोले कि अगर जान माल पर आंच आए तो छत पर चढ़कर सिर्फ नारा ए तकबीर बुलंद नहीं करें बल्कि पूरी ताकत के साथ हालात का मुकाबला करें। यह बयान चांसलर की ओर से बाकायदा सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया है।

रमजान के चलते अपने मूल निवास बनारस स्थित खानकाह में रह रहे दारुल उलूम देवबंद के चांसलर मुफ्ती नोमानी ने देश के कई स्थानों पर हुए सांप्रदायिक दंगों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि मुसलमान अपने गुनाहों से तौबा करें। अपनी जिंदगी में इस्लामी तालीम को अपनाएं और देश के लोगों तथा पड़ोसियों के सामने इस्लाम की असली तस्वीर पेश करें जिससे उनके जीवन में जो गंदगी भरी जा रही है वह साफ हो सकेगी।

मुफ्ती ने कहा कि यदि हमारी जानमाल, इज्जत और आबरू पर कोई हमला करता है, तो अल्लाह ने जितनी ताकत दी है, उसके साथ मुकाबला करें। मौत इज्जत के साथ आए, क्योंकि एक दिन मौत तो आनी है। दिलों में बुजदिली और कमजोरी बैठाकर अपने आपको दूसरों के सुपुर्द कर देना ईमान वालों की शान में नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top