चलती कार बनी आग का गोला-तीन लोग जले

चलती कार बनी आग का गोला-तीन लोग जले

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेजी के सात फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार के डिवाइडर से टकराते ही इंजन में आग लग गई। आग का गोला बनी कार के भीतर तीन लोग फंसे रह गए। सूचना पर दौड़े यूपीडाकर्मियों ने कार में फंसे तीनों लोगों को झुलसी हुई हालत में बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां तीनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

मथुरा के बालाजीपुरम निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र विजय पाल सिंह अपने भाई विमल सिंह तथा एक अन्य रिश्तेदार विपिन पुत्र इंद्रपाल सिंह के साथ रविवार की देर रात कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। कार चला रहे विमल को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के सौरिख थाना इलाके के अंतर्गत नींद की झपकी आ गई, जिससे अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकरा गई। कार के डिवाइडर से टकराते ही उसके इंजन में आग लग गई। अचानक से आग का गोला बनी कार के भीतर तीनो लोग फंसे हुए रह गए। कार को आग से जलता हुआ देखकर मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकालकर मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया है। यूपीडा के सुरक्षाकर्मी मनोहर सिंह ने बताया है कि यह हादसा चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है। इससे पहले कि कार के भीतर फंसे लोग बाहर निकल पाते उससे पहले ही कार में आग लग गई और वह झुलस गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तकरीबन 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर लोहा बनी कार को फिलहाल टोल प्लाजा पर खड़ा करा दिया गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top