खूब पसंद किए जा रहे हैं ODOP उत्पाद
लखनऊ। स्थानीय उत्पादों की बिक्री एवं ब्रांडिंग को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा वोकल फॉर लोकल पर आधारित अवध शिल्पग्राम में आयोजित ओडीओपी हस्तशिल्प प्रदर्शनी में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हुए उत्पाद लोगों को खूब भा रहे हैं। भदोही के कालीन सहारनपुर का फर्नीचर कन्नौज का इत्र बनारस की साड़ियां लोगों का मन मोह रही है।
इसके साथ ही लखीमपुर खीरी की थारू हस्तशिल्प पर आधारित महिलाओं द्वारा तैयार पूजा आसन एवं विविध प्रकार की सुगंधो की धूपबत्ती तथा प्रतापगढ़ के आँवला उत्पादों की खूब बिकी हुई। यह प्रदर्शनी 2 अक्टूबर तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में कारीगरों द्वारा तैयार किए गए उत्कृष्ट उत्पाद एक ही स्थान पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिसमें बनारस की साड़ियां मेरठ के खेल के सामान तथा जरी वर्क लखनऊ की चिकनकारी ललितपुर की साड़ियां कानपुर के लेदर उत्पाद बुलंदशहर के सिरेमिक पाटरी उत्पाद मुरादाबाद के पीतल के सामान, अमेठी का मूंज आदि उत्पाद जो उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के उत्कृष्ट कारीगरों द्वारा तैयार किए गए हैं बिक्री हेतु उपलब्ध है।