दारोगा समेत दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मी निलंबित-मचा हड़कंप

दारोगा समेत दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मी निलंबित-मचा हड़कंप

लखनऊ। अवकाश की अवधि समाप्त हो जाने के काफी दिन बाद तक भी जब दारोगा समय दर्जन भर से अधिक पुलिसकर्मी अपने काम पर नहीं लौटे तो पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी करते हुए इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दरोगा समेत 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

सीतापुर के पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह की ओर से दिए गए आदेशों के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कोतवाली नगर में तैनात उपनिरीक्षक अशोक कुमार सोनकर के बारे में पुलिस अधीक्षक ने जब जानकारी ली तो पता चला कि दारोगा ने छुट्टी तो पूरी कर ली है। लेकिन वह अभी तक काम पर वापस नहीं लौटे हैं। इस बात का पता चलते ही तीखे तेवरों के बीच पुलिस अधीक्षक ने जब अन्य पुलिस कर्मियों के बारे में जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि उप निरीक्षक समेत 15 पुलिसकर्मी भी इसी तरह से छुट्टी पूरी हो जाने के बावजूद अपने काम पर नहीं लौटे हैं। पुलिस कर्मियों की इस लापरवाही को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वालों में कोतवाली नगर में तैनात उप निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर, मुख्य आरक्षी लक्ष्मी कांत ओझा, अशोक कुमार निराला, पुलिस लाइन से व बिस्वां में तैनात रमेश कुमार सिंह और रामरूप शामिल हैं। इसके अलावा आरक्षी अनुराग, चंद्रकांत विश्वकर्मा, पवन कुमार, युवराज सिंह, भूपेंद्र कुमार, अक्षय कुमार, उपांशु भारती, निखिल मलिक, सुरेंद्र कुमार व विकास कुमार को पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top