जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक- दिये ये निर्देश

जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक- दिये ये निर्देश

मुजफ्फरनगर। लोकवाणी सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक व संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान की जिला टास्क फोर्स तथा पोषण अभियान की समीक्षा बैठक हुयी सम्पन्न।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य केन्द्रवार योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रगति कम हैं, उन्हें प्राथमिकता पर लेकर अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही योजनाओं में पोर्टल पर डाटा अपलोडिंग कार्य को भी समय से पूर्ण कराया जाये। जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं में संबंधित महिलाओं को किये जाने वाले भुगतान को समयबद्धता से सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही आशाओं का भी भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाये। निर्देशित किया गया कि जहां पर आशा, एएनएम की तैनाती नहीं है, वहां पर पास की आशा, एएनएम को सम्बद्ध करते हुए कार्याे को सम्पादित कराया जाये।

आरबीएसके टीम द्वारा गांव में भ्रमण कर कार्याे को सम्पादित किये जाने के संबंध में समीक्षा करते हुए बताया गया कि कतिपय स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरबीएसके वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीएमओ को निर्देशित किया गया कि जहां पर वाहन की उपलब्धता नहीं हैं वहां पर पास के वाहन को सम्बद्ध करते हुए कार्याे को सम्पादित कराया जाये। गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि जिन पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं, कैम्प लगाकर तेजी से गोल्डन कार्ड बनाते हुए योजना का लाभ दिलाया जाये साथ ही अन्तोदय कार्ड धारको का लक्ष्य भी आगामी 10 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जायें।

इसी के साथ संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के अर्न्तगत जनपद में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए निर्देशित किया गया कि जल भराव वाले स्थलों पर एन्टी लार्वा का छिड़काव कराने एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करायी जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव न होने दिया जाये तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये। साथ ही ऐसे क्षेत्र जहां पर डेंगू मलेरिया या मौसमी बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या अधिक है, उन क्षेत्रों पर विशेष फोकस करते हुए लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए आवश्यक उपचार दिया जाये।

राष्ट्रीय पोषण माह के अर्न्तगत जिला पोषण समिति/ जनपद स्तरीय कन्वर्जेन्स समिति/जिला निगरानी समिति की बैठक में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी/बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सहजन का पौधरोपण, ड्राई राशन वितरण एवं बच्चों का अन्नप्राशन एवं गोद भरायी का कार्यक्रम गांवों में कैम्प लगाकर कराया जायें। साथ ही निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर आशा, आंगनबाडी एवं एएनएम के संयुक्त कमेटी गठित कर प्रतिदिन 05 गांव में किये जायें जिनका विवरण उपलब्ध कराया जायें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार, सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top