सुचारू विद्युत आपूर्ति की निगरानी करें डिस्काम MD- श्रीकांत शर्मा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि सभी डिस्कॉम एमडी प्रदेश में आपूर्ति व्यवस्था की निगरानी करें कहीं भी कोई समस्या हो तो उसका तत्काल समाधान सुनिश्चित कराएं।
मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने विपिनखंड स्थित 33/11 केवी वितरण व 132 केवी पारेषण उपकेंद्र का निरीक्षण करने के दौरान सभी अधिकारियों को सुचारू आपूर्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यवस्थित रूप से निगरानी के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने उपकेंद्र का लाइन लॉस सिंगल डिजिट होने पर वहां तैनात सभी कार्मिकों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जिस भी उपकेंद्र का लाइन लॉस सिंगल डिजिट व ग्रामीण क्षेत्र में 15 प्रतिशत से कम होगा वहां सभी कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार सस्ती और निर्बाध बिजली के लिए संकल्पबद्ध है इसके लिए उपभोक्ताओं को भी सरकार का सहयोग करना होगा। अपील की कि उपभोक्ताओं के हित में सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत की है। उपभोक्ता इसका लाभ लें और ब्याजमाफी के साथ बकाये बिलों का भुगतान करने की सुविधा पाएं।