पति की चोरी से जोड़े थे रुपये- लॉटरी के नाम पर सहेली ने लिए हड़प
मेरठ। किटी पार्टी के दौरान सहेली बनी महिला ने लॉटरी के नाम पर एक महिला के 25000 रूपये हड़प लिए। पति की चोरी से जोड़े गए 25000 रूपये हाथ से चले जाने पर तहसील दिवस में पहुंची महिला ने डीएम को शिकायती पत्र देकर इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
शनिवार को तहसील परिसर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। तकरीबन 25 शिकायतकर्ता अपनी-अपनी परेशानियां लेकर समाधान दिवस में जिलाधिकारी को अपनी समस्या बताने को पहुंचे थे। समाधान दिवस में पहुंची महानगर के श्यामनगर निवासी हुर्रम की पत्नी सोनी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि महानगर के मकबरा डिग्गी में उसकी एक सहेली रहती है। जिससे किटी पार्टी के दौरान जान पहचान हुई थी। सहेली के साथ मिलकर उसने 50000 रूपये की लाटरी डाली थी। सोनी हर महीने उस लाटरी में अपने हिस्से में आई किश्ते समय से अदा करती रही। लेकिन जब उसकी लाटरी निकलने का नंबर आया तो सहेली ने रुपए देने से इनकार कर दिया।
महिला ने बताया है कि मैंने अपनी सहेली से कहा कि मुझे पैसों की जरूरत है, लेकिन सहेली ने पैसे नहीं दिए। कुछ दिन बाद जब मैंने पैसे देने का दबाव बनाया तो सहेली ने 50000 रूपये में से मात्र 25000 रूपये ही उसे दिए। अब 4 महीने गुजरने के बाद भी सहेली उसके 25000 रूपये नहीं दे रही है। महिला ने बताया कि मैंने अपने पति से छुपा कर यह पैसे सोने की चूड़ियां बनवाने के लिए इकट्ठा किए थे। मगर पति की चोरी से इकट्ठा किए गए रुपयों को उसकी सहेली डकार गई। जिलाधिकारी ने इस बाबत अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।