मनी लांड्रिंग के मामलों की अब इस सीबीआई कोर्ट में होगी सुनवाई

मनी लांड्रिंग के मामलों की अब इस सीबीआई कोर्ट में होगी सुनवाई

गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 18 जनपदों के मनी लांड्रिंग मामले की सुनवाई अब गाजियाबाद स्थित सीबीआई कोर्ट में की जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से इस बाबत बाकायदा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। सरकार की ओर से की गई इस नई व्यवस्था के तहत अब सिर्फ प्रयागराज हाईकोर्ट की ओर से दिशा निर्देश जारी होने बकाया रह गए हैं।

दरअसल उत्तर प्रदेश के मनी लांड्रिंग के मामलों की सुनवाई अभी तक राजधानी लखनऊ स्थित अदालत में ही की जाती थी। केंद्र सरकार की ओर से अब जारी किए गए नए नोटिफिकेशन के मुताबिक गाजियाबाद में सीबीआई की चार अदालतों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 18 जनपदों के मामले सुने जाएंगे। सीबीआई कोर्ट संख्या आठ में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बिजनौर एवं हाथरस के मामलों की सुनवाई होगी। सहारनपुर, जेपी नगर, एटा, बुलंदशहर एवं मथुरा जनपदों की सुनवाई सीबीआई कोर्ट संख्या दो में की जाएगी और संख्या तीन में जनपद मुजफ्फरनगर, आगरा, बागपत, मेरठ और फिरोजाबाद के मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले सुने जाएंगे। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से बाकायदा इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अब प्रयागराज हाईकोर्ट के अनुक्रम में अपने निर्देश जारी करेगा। उसके बाद लखनऊ कोर्ट से इन जनपदों के मुकदमे की फाइल गाजियाबाद स्थित सीबीआई को ट्रांसफर हो जाएगी।



Next Story
epmty
epmty
Top