मनी लॉन्ड्रिंग मामला- ईडी ने जेल में आजम खान से की पूछताछ

मनी लॉन्ड्रिंग मामला- ईडी ने जेल में आजम खान से की पूछताछ

लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सीतापुर जेल में पहुंचकर वहां पर बंद सपा नेता एवं रामपुर के सांसद आजम खान से पूछताछ की। जेल के भीतर कई घंटे तक पूर्व मंत्री से ईडी द्वारा पूछताछ किये जाने का सिलसिला चला।

सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर एक बार फिर से सीतापुर जेल में पहुंची और वहां पर कई मामलों में बंद राज्य के पूर्व मंत्री आजम खान के साथ पूछताछ की। ईडी की टीम की ओर से आजम खान के साथ कई घंटे तक जेल में रहते हुए पूछताछ की गई। रामपुर सांसद एवं सपा नेता वर्ष 2020 की 27 फरवरी से सीतापुर जेल में कई मामलों में बंद चल रहे हैं । पिछले दिनों बीमार होने के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती किए गए पूर्व मंत्री आजम खान इसी माह की 10 सितंबर को डिस्चार्ज होकर अस्पताल से जेल में आए थे। इसके पहले पिछले सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पूर्व मंत्री आजम खान के साथ कई घंटों तक पूछताछ की थी। पिछले सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम उच्च न्यायालय का आदेश लेकर कारागार में पहुंची थी और वहां तकरीबन 3 घंटे तक एक बंद कमरे में पूर्व मंत्री आजम खान के साथ पूछताछ की थी। मंगलवार को एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने जेल में पहुंचकर पूर्व मंत्री से 4 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी। इसके बाद टीम के अधिकारी तकरीबन शाम 4.00 बजे जेल से रवाना हो गए थे। जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम में शामिल चंदन पुगलिया एवं पंकज त्रिपाठी ने बुधवार को भी पूर्व मंत्री आजम खान से पूछताछ की थी।

Next Story
epmty
epmty
Top