मां के इलाज में पैसों की तंगी ने बना दिया अपराधी-कर लिया मासूम का अपहरण

मां के इलाज में पैसों की तंगी ने बना दिया अपराधी-कर लिया मासूम का अपहरण
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। स्कूल से घर लौट रही कक्षा दो की छात्रा का गांव के ही किशोर ने मां के इलाज में आ रही पैसों की तंगी की भरपाई के लिए अपहरण किया था। साईकिल पर मासूम का अपहरण करने के बाद पुलिस की सक्रियता को देखकर घर के बाहर अपहृत बच्ची को छोड़कर भागे किशोर को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है।

महानगर के लतीफनगर निवासी आसिफ अली ने पुलिस को बताया था कि शनिवार को स्कूल से लौट रही उनकी 7 वर्षीय बेटी साहिबा को गांव का ही 16 वर्षीय नाबालिग उसे घर छोड़ने की बात कहकर साईकिल पर बैठाकर ले गया था। जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो उसने किशोर को ढूंढना शुरू किया। वह घर पर भी नहीं मिला था। इस दौरान ही पता चला कि आरोपी ने आसिफ को फोन करके 500000 रूपये की फिरौती मांगी है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बच्ची का अपहरण करके भागे किशोन की तलाश शुरू की। पुलिस अपहृत बच्ची और आरोपी किशोर की तलाश में जब कई बार गांव में पहुंची तो आरोपी पुलिस की सक्रियता को देखकर डर गया और उसने बच्ची को उसके घर के सामने रात में छोड़ दिया। बाद में आरोपी के नाम का खुलासा होने पर पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। उसके पास डिजिटल कॉलिंग घड़ी, मोबाइल फोन, दांत से चलाया हुआ सिम कार्ड और साईकिल बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top