श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा- गर्भ गृह में मोदी, योगी समेत मौजूद रहेंगे यह 5 लोग

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा- गर्भ गृह में मोदी, योगी समेत मौजूद रहेंगे यह 5 लोग
  • whatsapp
  • Telegram

अयोध्या। वर्ष 2024 की 22 जनवरी को होने वाली रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा तीन अन्य लोग ही केवल गर्भगृह में मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले प्रभु श्री राम को आईने में उनका चेहरा दिखाएंगे।

आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से 23 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम एयरपोर्ट एवं अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद रोड शो करेंगे।

इससे पहले मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रीराम मंदिर के लिए बन रही रामलला की तीन मूर्तियों में से एक का चयन कर लिया जाएगा। 29 दिसंबर को मूर्ति का चयन होने के बाद रामलला की इसी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

आगामी 22 जनवरी 2024 को होने वाली रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के अलावा मंदिर के आचार्य यानी मुख्य पुजारी मौजूद रहेंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले प्रभु श्री राम को आईने में उनका चेहरा दिखाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top