मोबाइल ने कर दिया बकरा चोर के जेल जाने का मुकम्मल इंतजाम

मोबाइल ने कर दिया बकरा चोर के जेल जाने का मुकम्मल इंतजाम

बरेली। गांव में बकरा चोरी किए जाने की घटना को अंजाम देते समय मौके पर गिरे चोरों के दो मोबाइल फोन ने बकरा चोर को जेल की सलाखों के भीतर पहुंचाने का मुकम्मल इंतजाम कर दिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी बकरा चोर ने इलाके में दर्जनों बकरा चोरी की घटनाओं को देना स्वीकार किया है।

दरअसल भमोरा थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव निवासी वेदप्रकाश का बकरा रविवार की रात घर की गैलरी के भीतर से चोरी हो गया। सोमवार की सवेरे जब परिवार के लोग सोकर उठे तो गैलरी में बंधा हुआ बकरा गायब मिला। हालांकि चंद कदम की दूरी पर वेद प्रकाश को दो मोबाइल लावारिस हालत में पड़े मिले। मोबाइल मिलते ही वह समझ गया कि दोनों मोबाइल बकरा चोरों के ही है। जिसके चलते वह चोरी हुए बकरे की खोजबीन करने के बजाए शांत होकर अपने घर बैठ गया और चोरों के फोन के आने का इंतजार करने लगा। सोमवार की देर शाम दोनों मोबाइल पर कॉल आई और फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि यह मोबाइल उसका है और रास्ते में कहीं गिर गया था। जिस पर वेद प्रकाश ने कहा कि उसे यह मोबाइल खेड़ा गांव के रास्ते में पड़ा मिला है। उन्होंने चोरों से कहा कि वह गांव में आएं और अपना मोबाइल ले जाएं। इसके बाद वेद प्रकाश ने ग्रामीणों को इस मामले की जानकारी दी, जिसके चलते सभी ग्रामीणों ने चोरों को दबोचने का प्लान बनाया। सोमवार की देर रात बाइक पर सवार होकर दो युवक मोबाइल फोन लेने के लिए पहुंचे। गांव में पहुंचते ही पहले से योजनाबद्ध ग्रामीणों ने दोनों को घेर लिया। इस दौरान बाइक सवार एक चोर तो मौके से भागने में कामयाब रहा, लेकिन दूसरे चोर को भागते हुए ग्रामीणों ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी गांव में पहुंच गई और उसने पकड़े गए चोर को अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ किए जाने पर पकड़े गए चोर ने अपना नाम गांव देवचरा निवासी साहिल बताया है। उसने अपने दोस्त अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। चोर ने बताया है कि वह ग्रामीण इलाकों में बाइक से घूमते रहते हैं और मौका मिलते ही किसी का भी बकरा चोरी कर बेच देते हैं। अब तक उन्होंने दर्जनों बकरे चोरी कर बेच दिए हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top