MLC चुनाव की जीत से विधानपरिषद में मजबूत होगी BJP - खन्ना

MLC चुनाव की जीत से विधानपरिषद में मजबूत होगी BJP - खन्ना

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य, वित्त एंव चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विधानपरिषद में कमजोर भाजपा एमएलसी के शिक्षक एवं स्नातक सीट के चुनाव में जीत से ही मजबूत होगी। शिक्षक एवं स्नातक सीट के 11 स्थानों पर भाजपा चुनाव मैदान मे मतदाताओं का विश्वास हासिल करने के लिये उतरी है।

कैबिनेट मंत्री भाजपा के गांधी नगर स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने स्वीकार किया कि विधानपरिषद जोकि उच्च सदन है उसमें भाजपा की स्थिति कमजोर है। उसमें पार्टी के मात्र 19 सदस्य है, जिस कारण भाजपा को बिल पास कराने के लिये भारी मशक्कत करनी पड़ती है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वह भाजपा के मजबूत एजेंडे और मजबूत नेतृत्व के दृष्टिगत रखते हुए एमएलसी चुनाव भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बनाये। उन्होंने अपने चिकित्सा विभाग की जानकारी देते हुए बताया कि अभी कोरोना संक्रमण से बचाव की वैक्सीन तैयार नही हुई है। ठंड़ का प्रकोप बढ़ जाने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

उत्तर प्रदेश में आरंभ में कोरोना की जाँच कम हो रही थी। जिसे बाद में बढ़ा दिया गया है। उन्होंने स्वीकार किया कि प्रदेश में अब तक 7644 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। 533355 रोगी कोरोना संक्रमण के मिले है, जिससे चिंता का वातावरण बना हुआ है। लोगों के कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये बेसब्री से वैक्सीन का इंतेजार किया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि 26 नवम्बर बृहस्पतिवार को संविधान दिवस मनाया जा रहा हैं। उत्तर प्रदेश के ही सभी जिलों में संविधान दिवस प्रमुखता के साथ मनाया जायेगा, क्योंकि वर्ष 1949 में 26 नवम्बर के दिन संविधान को अंगीकृत किया गया था। मुख्य कार्यक्रम गुजरात में होगा, जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रातः 11 बजे संविधान के प्रति निष्ठा आदि की शपथ ली जायेगी। उन्होंने स्वीकार किया कि कोरोना संक्रमण की वजह से लगाये गये लाॅकडाउन के कारण जिन आर्थिक गतिविधियों के रफ्तार धीमी हो गयी थी। वह अगस्त माह से दोबारा से पटरी पर लौटने लगी है।

इस दौरान प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं एमएलसी उम्मीदवारों को सभी से परिचय कराया और मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवारों को जिताने का आहवान किया। इससे पूर्व भाजपा के मीड़िया प्रभारी ने बुके भेंट कर कैबिनेट मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, राज्य मंत्री विजय कश्यप, जिला मीड़िया प्रभारी अंचित मित्तल, रोहित वाल्मीकि, सुधीर खटीक, प्रवीण शर्मा, साधना सिंघल, सुष्मा पुंडीर, रेणु गर्ग और जिला संयोजक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: सत्येन्द्र ठाकुर

Next Story
epmty
epmty
Top