MLA ने मीना बाजार शुरू कर दिलाया गरीबों को रोजगार

MLA ने मीना बाजार शुरू कर दिलाया गरीबों को रोजगार

हापुड। जनपद के पिलखुवा के रामलीला मैदान में आयोजित किए गए मीना बाजार मेले का क्षेत्रीय विधायक ने विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया और कहा कि मेले हमारी भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। सदियों से चली आ रही मेले की परंपरा के अंतर्गत हमें एक दूसरे की संस्कृतियों को जानने का मौका मिलता है। मेले हमारी आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ रोजाना के काम आने वाली अनेक वस्तुओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण और सशक्त माध्यम है।


सोमवार को क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर ने पिलखुवा के रामलीला मैदान में आयोजित किए गए मीना बाजार मेले का विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर एमएलए धर्मेश तोमर ने कहा है कि मेला हमारी भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसमें सर्व समाज की भागीदारी होती है। मेलों के माध्यम से हमें अपनी संस्कृति को भी नजदीक से जानने का मौका मिलता है। भारत में मेले प्रत्येक स्थान पर लगते हैं। दरगाह के साथ-साथ रामनवमी एवं अन्य धार्मिक पर्व के मौकों पर मेले लगाए जाते हैं। मेले हमारी साझा संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।


इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा, अखिलेश मित्तल, नरेश तोमर, पवन त्यागी, प्रदीप सोम, मनोज हेडली, सत्य प्रकाश पुरी, विकास तोमर, विशाल कौशिक, निरपेक्ष तोमर, सौरभ पुरी, वरुण शर्मा, आकाश गोस्वामी, अमित कुमार, बलराज सिंह, आलोक तोमर और केशव शर्मा आदि के अलावा नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति और संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top