MLA और SDM ने द्वीप प्रज्वलन कर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ
हापुड़। सरकार के मंशानुसार आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 11 से 17 अगस्त 2022 के मध्य ''स्वतंत्रता सप्ताह'' का आयोजन किया जा रहा है। तथा 11 से 15 अगस्त, 2022 तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत विधायक सदर विजयपाल आढ़ती एवं उप जिलाधिकारी दिग्विजय सिंह ने सरस्वती बाल मंदिर में द्वीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान संकल्प श्रीवास्तव गाजियाबाद द्वारा देश भक्ति गायन किया गया।
इस अवसर पर विधायक सदर ने जनसमुदाय को जागरूक करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का भी आह्वान किया। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। उन्होने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ''हर घर तिरंगा'' कार्यक्रम चलाया जा रहा है। तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नही है, अपितु देश के लिए हमारी भावनाओं का वह प्रतीक है, जिसके लिये अनेक सेनानियों ने अपना सर्वस्व बलिदान किया है। इसलिए हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करने हेतु अपने घरों में तिरंगा अवश्य फहराएं।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता परियोजना अधिकारी/नोडल अधिकारी इला प्रकाश, जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।