2 दिन से लापता युवती पेड़ से लटकी मिली-मचा कोहराम

2 दिन से लापता युवती पेड़ से लटकी मिली-मचा कोहराम

मुरादाबाद। बड़ी बहन के ट्राउजर का दुपट्टा एवं बटन लेने के लिए 2 दिन पहले घर से निकली कक्षा नौ की छात्रा एक पेड़ से लड़की मिली है। छात्रा की मौत से परिवारजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ की डाल पर झूल रहे छात्रा के शव को उतारकर अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रामपुर जनपद के शहजाद नगर स्थित चंद्रपुरा कदीम गांव में रहने वाले सुभाष कुमार ने तकरीबन 20 साल पहले मुरादाबाद के संभल रोड पर गांगन तिराहे के पास मिलक में अपना घर बना लिया था। मंगलवार की शाम तकरीबन 4.00 बजे उसकी 19 वर्षीय बेटी स्वाति जो पड़ोस के ही गांव नूरपुर स्थित बी एस पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा थी, अपनी बड़ी बहन के ट्राउजर का दुपट्टा और बटन लेने के लिए घर से निकली थी।

काफी समय बाद तक भी जब वह वापस नहीं लौटी तो चिंतित हुए परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरूमामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ की डाल पर झूल रहे छात्रा के शव को उतारकर अपने कब्जे में लिया की। रात भर तलाशने के बाद भी छात्रा का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बुधवार को भी परिवार के लोग छात्रा की तलाश में रामपुर तक गए। रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस अड्डे आदि स्थानों पर भी Moradabadत्रा की तलाश की गई। लेकिन कोई पता नहीं चल सका। बृहस्पतिवार की सवेरे मिलक गांव के ही रहने वाले श्याम सिंह भगत जी मंदिर में फूल चढ़ाने के लिए नर्सरी की तरफ फूल तोड़ने के लिए जा रहे थे।

इस दौरान पुरानी सड़क पर स्थित पेड़ पर लटक रहे एक युवती के शव को देखकर वह घबरा गए। उन्होंने बिना फूल तोड़े वापस गांव में लौटकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी ।मामले की जानकारी मिलते ही स्वाति के परिवारजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपनी बेटी की पहचान कर ली। थाना कटघर और मैनाठेर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी ने मौके का निरीक्षण कर शव को नीचे उतरवाया और पुलिस के हाथों पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या या आत्महत्या के मामले के बारे में कुछ कहा जा सकता है।



Next Story
epmty
epmty
Top