बागपत में फिर टूटा महिला खिलाड़ी पर बदमाशों का कहर,रूपये छीनने का प्रयास

बागपत में फिर टूटा महिला खिलाड़ी पर बदमाशों का कहर,रूपये छीनने का प्रयास

बागपत। महिला खिलाड़ियों के साथ मारपीट, हत्या और उनके साथ बदसलूकी किए जाने की घटना कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है। हौसला बुलंद दबंगों ने बस में सवार होकर लौट रही महिला खिलाड़ी को नीचे उतारकर लात घूंसे बरसाते हुए उसे बुरी तरह से धुना। बस के भीतर बैठे अन्य यात्रियों ने किसी तरह से हस्तक्षेप करते हुए पीड़िता को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया। मारपीट करने के बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़िता की ओर से आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही किए जाने की बात कह रही है।

मंगलवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहुंची बड़ौत के गांधी रोड मालियाना मोहल्ले की रहने वाली महिला खिलाड़ी ने बताया है कि वह मीतली गांव में स्थित वेटलिफ्टिंग सेंटर में रोजाना अभ्यास करने के लिए जाती है। सोमवार की शाम वह अपने घर से 13 हजार रुपए की धनराशि लेकर मीतली गांव जा रही थी। दिल्ली बस स्टैंड से वह बागपत जाने के लिए मिनी बस में सवार हुई थी। उस समय उसकी सीट के पास में ही एक युवक खड़ा हुआ था। महिला खिलाड़ी ने जब युवक पर कुछ दूर पीछे हटकर खड़े होने के लिए कहा तो आरोपी उसके साथ बहस करते हुए गाली-गलौज करने लगा। जिसके चलते महिला खिलाड़ी की आरोपी युवक के साथ कहासुनी हो गई। इसी बीच आरोपी युवक ने फोन करते हुए अपने साथियों को बुला लिया और जैसे ही बस टयोढी गांव के पास पहुंची तो आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने उसे जबरिया पकड़कर बस के भीतर से नीचे खींच लिया। इस दौरान वह सड़क पर गिर गई, उसी समय आरोपियों ने उसके साथ जमकर लात घूंसों से मारपीट करनी शुरू कर दी। बस में बैठे यात्रियों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर उसे बचाया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद बागपत होते हुए वह गांव मीतली स्थित अपने सेंटर पर पहुंची और कोच एवं परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। मंगलवार को कोच ठाकुर भीम सिंह एवं तुषार चौधरी, प्रिंस मलिक एवं गौरव कुमार आदि खिलाड़ियों के साथ कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ घटना को लेकर तहरीर दी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।



Next Story
epmty
epmty
Top