मंत्री के इस्तीफे की धमकी ने दिखाया असर और हो गया मुकदमा दर्ज

मंत्री के इस्तीफे की धमकी ने दिखाया असर और हो गया मुकदमा दर्ज

मेरठ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्यमंत्री ने जब डीएम और एसएसपी के सामने पद से इस्तीफे की धमकी दी तो दबाव के चलते पुलिस कर्मियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद फिलहाल मंत्री जी शांत हो गए।

दरअसल महानगर के गंगानगर थाना क्षेत्र के रेबी कॉलोनी निवासी कोमल शादी समारोह आदि में टेंट लगाने और डेकोरेशन आदि का काम करता है। पीड़ित का आरोप है कि 4 जून को कोमल मवाना रोड पर रजपुरा स्थित डिफेंस कॉलोनी में टेंट लगाने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहा था। इसी बीच ईस्ट डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले सिपाही विकास और उसका साथी आकाश कार में सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में कार और कोमल की बाइक की टक्कर हो गई। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई भी हुई। कोमल की ओर से डायल 112 पर सूचना देते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कोमल ने पुलिसकर्मियों पर गालियां देने और जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाया। बाद में दोनों पक्षों के थाने पहुंचने पर समझाने बुझाने पर पुलिस के सामने मामला निपट गया।

बताया जा रहा है कि 5 जून को कोमल अपने साथ अन्य लोगों को लेकर थाने पहुंचा और दोनों पुलिसकर्मियों के ऊपर मारपीट, मोबाइल लूट और 4000 रूपये लूटने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। पीड़ित की ओर से आला अधिकारियों को भी इसकी शिकायत दी गई। कोमल ने प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दिनेश खटीक को पूरा मामला बताते हुए कहा कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है।

बृहस्पतिवार की रात को ही राज्य मंत्री दिनेश खटीक तमतमाते हुए गंगानगर थाने पहुंचे और पुलिस से पूछा कि मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हुआ है? स्पेक्टर गंगानगर राजपाल सिंह ने जब उन्हें बताया कि यह मामला लूट का नहीं है बल्कि कार और बाइक के टकराने का विवाद है तो मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि लूट का मुकदमा ही दर्ज होना चाहिए। इंस्पेक्टर ने कहा कि मामला लूट का नहीं है जो भी घटना हुई है उसकी एफ आई आर दर्ज कर ली जाएगी। आरोप है कि इस बात पर मंत्री जी भड़क गए और कहा कि मैं मंत्री हूं और पुलिस मेरी नहीं सुन रही है। मैं अभी इस्तीफा दे दूंगा। मंत्री की सूचना पर सीओ सदर देहात पूनम सिरोही और एक अन्य सीओ भी रात में ही गंगानगर थाने पहुंचे लेकिन मामला नहीं निपट सका।

राज्यमंत्री पीड़ित कोमल को लेकर रात में ही डीएम के आवास पर पहुंचे और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी रात में डीएम आवास पर पहुंच गए और दोनों अधिकारियों ने शुक्रवार को दोनों पक्षों को थाने बुलाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। शुक्रवार को एसपी देहात केशव कुमार ने बताया है कि पीड़ित कोमल की तहरीर पर गंगा नगर थाने में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। जिसमें लूट की धाराएं भी शामिल हैं। आगे की विवेचना में साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top