विधायक निधि से स्थापित हेल्थ एटीएम का लोकार्पण करेंगे मंत्री

विधायक निधि से स्थापित हेल्थ एटीएम का लोकार्पण करेंगे मंत्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कल शुक्रवार 20 जनवरी, 2023 से शनिवार 21 जनवरी, 2023 तक मैनपुरी व फिरोजाबाद के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कल प्रातः लखनऊ से प्रस्थान कर दोपहर तक पर्यटन मंत्री होटल पाम स्टेशन रोड मैनपुरी में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट-2023 की बैठक में शामिल होंगे। इसके पश्चात अपराह्न 02ः30 बजे जिला चिकित्सालय मैनपुरी में विधायक निधि से स्थापित हेल्थ एटीएम का लोकार्पण करेंगे।

जयवीर सिंह अगले दिन शनिवार 21 जनवरी को शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रासिंग करहल रोड मैनपुरी में पूर्वान्ह 09ः30 बजे से जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार मैनपुरी में अपराह्न 01ः30 बजे जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में लैपटाॅप वितरण, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए सीसीएल लि0 के अधीन चेकों का वितरण करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र का वितरण के अलावा लाभार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे।

पर्यटन मंत्री अपराह्न 02ः30 बजे नेहरू स्मारक काॅलेज मैनपुरी में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके अतिरिक्त अ पराह्न 03ः30 बजे एबीएस गार्डेन भांवत रोड खरपरी मैनपुरी में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top