जनसुनवाई करके समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश देंगे मंत्री

जनसुनवाई करके समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश देंगे मंत्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह आज से दो दिवसीय भ्रमण के दौरान कल 03 जुलाई को फिरोजाबाद में पूर्वाह्न 10 बजे अपना घर आश्रम में नवनिर्मित मंदिर में ठाकुरजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरान्त एस.आर.एस. रिसोर्ट ढोलपुरा फिरोजाबाद में अयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पर्यटन मंत्री पूर्वाह्न 11 बजे फिरोजाबाद क्लब लि0 बाईपास रोड फिरोजाबाद के किराना मार्केट में एक शादी समारोह में शामिल होंगे। इसके उपरान्त फिरोजाबाद शिविर कार्यालय में आम जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे और मौके पर निस्तारण करायेंगे। सुनवाई के दौरान डीएम, एसएसपी तथा सीडीओ द्वारा नामित नोडल अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।

पर्यटन मंत्री अपराह्न 04 बजे आव गंगा मंदिर मैनपुरी बाईपास चौराहे के पास शिकोहाबाद में भागवत कथा कार्यक्रम शामिल होंगे तथा मंदिर के प्रांगण में निर्मित कक्ष का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद प्रवीन रिसोर्ट एनएस-2 शनि मंदिर के सामने सिरसागंज, फिरोजाबाद में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेंगे। इसके उपरान्त क्षत्रिय धर्मशाला इटावा रोड पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

पर्यटन मंत्री रविवार को अपने निजी आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन 04 जुलाई सोमवार को प्रातः 09 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top