विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात मंत्री करेंगे औचक निरीक्षण

विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात मंत्री करेंगे औचक निरीक्षण

लखनऊ। मण्डल प्रभारी प्रयागराज एवं पर्यटन तथा संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह अपने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान कल 26 अगस्त, 2022 को निरीक्षण भवन लोकनिर्माण विभाग, फतेहपुर में पार्टी पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के उपरान्त पूर्वाह्न 10ः45 बजे निरीक्षण भवन में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार निरीक्षण भवन में संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श के उपरान्त जिला कलक्ट्रेट सभागार फतेहपुर में जनता से भेंट करेंगे और उनकी समस्याओं की सुनवाई करते हुए निस्तारण के निर्देश देंगे। इसके पश्चात 12ः30 बजे जिला स्तरीय समस्त अधिकारियों के साथ केन्द्र और राज्य की सभी योजनाओं जैसे कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, उद्यमियों एवं व्यापारियों से संवाद, स्थानीय स्तर पर पर्यटन विकास की सम्भावनायें तथा अवैध टैक्सी स्टैण्ड, अवैध खनन एवं मण्डलीय भ्रमण के समस्त एजेन्डा बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करेंगे।

पर्यटन मंत्री अपराह्न 03ः00 बजे गौ-आश्रय स्थल, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पीएचसी एवं सीएचसी, जिला चिकित्सालय तथा मेडिकल कालेज आदि का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरान्त 04ः45 अपराह्न पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के साथ संवाद एवं सहभोज का कार्यक्रम है। इसके बाद अपराह्न 05ः15 बजे ग्राम चौपाल का आयोजन एवं प्राप्त शिकायतों का मेरिट के आधार पर निस्तारण करेंगे तथा इसके तुरन्त बाद मलीन बस्ती में आयोजित चौपाल में भाग लेंगे और सहभोज कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। देर शाम तक अपने निजी आवास सिरसागंज फिरोजाबाद पहुंचेगे।

Next Story
epmty
epmty
Top