मंत्री संजीव बालियान ने अधिकारियो के संग की समीक्षा बैठक
शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में आज केन्द्रीय मंत्री डा0 संजीव कुमार बालियान,पशुपालन,डेयरी एवं मत्स्य पालन की अध्यक्षता में आज जनपद शामली में चल रहे सभी भा0रा0रा0 मार्गों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम मंत्री को जनपद में चल रहे सभी 06 राष्ट्रीय राजमार्गों की प्रगति के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी।साथ ही बैठक में सक्षम प्राधिकारी/अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह द्वारा मंत्री को राष्ट्रीय राजमार्गों में मुआवजा वितरण और आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया।
आयोजित बैठक के दौरान मंत्री द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित किसानों द्वारा मुख्यत: अंडरपास की ऊंचाई, सर्विस रोड, हाईवे में कट,सिंचाई की नालियां आदि की समस्या बताई।जिस पर मंत्री द्वारा परियोजना निदेशक बागपत को कड़े निर्देश देते हुए संयुक्त टीम द्वारा किसानों द्वारा बताई गई समस्या का उनकी उपस्थिति में सर्वे करते हुए प्रपोजल/प्रस्ताव तैयार कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।ताकि किसानों की समस्या का समाधान किया जा सके। आयोजित बैठक के दौरान जनपद के किसानों द्वारा प्रशासन के कार्य के प्रति संतोष जताते हुए परियोजना निदेशक बागपत की कार्यशैली पर तरह-तरह के सवाल उठाएं तो वही जनपद सहारनपुर व जनपद मुजफ्फरनगर के किसानों ने भी पी०डी० बागपत की कार्यशैली पर सवाल उठाए गये। बैठक के दौरान मंत्री द्वारा किसानों के प्रति परियोजना निदेशक बागपत की कार्यशैली को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए निर्देशित किया कि वह किसानों की किसी भी बात को टाल मटोल ना करके किसानों को स्पष्ट जवाब दें क्योंकि उनके द्वारा बताई गई समस्या आप से संबंधित है। मंत्री ने परियोजना निदेशक बागपत को भविष्य में ऐसी हरकत ना करने की हिदायत देते हुए समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। आयोजित बैठक के दौरान मंत्री द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया कि मार्ग के बनने से जो भी सड़क या नाली प्रभावित होगी उसके लिए प्रभावित भू- स्वामियों को सर्विस रोड की सुविधा दिलाने के निर्देश भी परियोजना निदेशक बागपत को दिए।इसके अलावा बैठक में अन्य मार्ग से संबंधित भू स्वामियों द्वारा तरह-तरह के बिंदु उठाएं जिनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान मंत्री द्वारा परियोजना निदेशक बागपत को एनएचएआई की बैठकों में भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए।आयोजित बैठक में सांसद कैराना प्रदीप चौधरी द्वारा मेरठ करनाल राजमार्ग में म्यान कस्बें भू स्वामियों द्वारा बताई गई समस्या का निस्तारण करने हेतु कहा गया।आयोजित बैठक के दौरान मंत्री ने उपस्थित किसानों से कहा कि हम बैठक में बहुत ही सकारात्मक सोच के साथ आए हैं आपने जितनी भी समस्या बताएं उनका ज्यादा से ज्यादा समाधान कराया जाएगा ताकि किसान को राहत मिल सकें।
आयोजित बैठक में सांसद कैराना प्रदीप चौधरी,जिलाधिकारी जसजीत कौर,अपर जिलाधिकारी शामली संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली विशु राजा,परियोजना निदेशक बागपत एस० के० मिश्रा,परियोजना निदेशक अम्बाला वीरेंद्र सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर, किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कपिल खाटियान, किसान संघर्ष समिति सचिव विदेश मलिक,सहित अन्य अधिकारी गण सहित तीनों जनपदों के किसान मौजूद रहे।