मंत्री कपिल ने दी परिजनों को सांत्वना- SSP से बात कर दिए निर्देश

मंत्री कपिल ने दी परिजनों को सांत्वना- SSP से बात कर दिए निर्देश

मुज़फ्फरनगर। ग्राम भंडूरा में हुई युवक की संदिग्ध मृत्यु उपरांत मंत्री कपिल देव ने परिजनों को दी सांत्वना व एस०एस०पी० से बात कर घटना को जल्द से जल्द खोले जाने व उपजिलाधिकरी सदर को मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए।

बीते शुक्रवार को ग्राम भंडूरा थाना नई मंडी क्षेत्र का निवासी राहुल कश्यप पुत्र सुभाष कश्यप अपने घर से टायर फैक्टी में काम करने गया था अगले दिन उसका शव न्यू वैल्किन पब्लिक स्कूल के पास संदिग्ध हालत में मिला, परिजनों व ग्रामवासियों को घटना की जानकारी व्हात्सप्प के माध्यम से प्राप्त हुई शव की पहचान होने पर परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में ले लिया तथा पीएम हेतु भेज दिया परिजनों का आरोप है कि मृतक के शरीर पर गहरे घाव है तथा उसकी हत्या की गयी हैं उन्होंने घटनाक्रम का खुलासा किये जाने व आर्थिक भरपाई की मांग की हैं ।

घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ग्राम भंडूरा में पहुच कर मृतक राहुल के परिजनों से मिलकर कर उन्हें सांत्वना दी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बात कर घटना को तुरंत खुलवाये जाने व उपजिलाधिकारी सदर को मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता/मुआवजा दिए जाने हेतु आवशयक दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी हैं ।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान रविन्द्र पाल, नरेश प्रजापति, संजय कश्यप, अंकित कश्यप, समय सिंह, गौरव कश्यप आदि ग्रामवासी मौजूद रहें ।

Next Story
epmty
epmty
Top