मंत्री कपिलदेव ने जनपद बिजनौर की ई-बुक सेवा ही संगठन का किया विमोचन

मंत्री कपिलदेव ने जनपद बिजनौर की ई-बुक सेवा ही संगठन का किया विमोचन

खनऊभारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से अपने प्रभारी जनपद बिजनौर की सेवा ही संगठन नामक ई-बुक का विमोचन किया।




मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने प्रभार वाले जनपद बिजनौर की सेवा ही संगठन नामक ई-बुक का विमोचन किया और कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण जब सभी प्रकार की गतिविधियां अवरुद्ध हो गई थी, तब भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी व अपने परिवार की परवाह न करते हुए निराश, जरूरतमंद लोगों को भोजन, राशन, चरणपादुकाएं, आरोग्य सेतु ऐप की जानकारी, पीएम केयर्स फंड में आर्थिक सहयोग, कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद, बुजुर्गों-बच्चों-महिलाओं को स्वास्थ्य सेवा एवं अन्य सुविधा प्रदान करके सेवा ही संगठन का भाव लेकर जनसेवा की जिससे भाजपा की देश व समाज में अलग पहचान बनी। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये सेवाकार्यों को संकलित-संग्रहित कर सेवा ही संगठन नामक ई-बुक में संरक्षित करने का प्रयास किया गया है।





मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि समाज के निर्धन व जरूरतमंद लोगों की सेवा के कार्यो को इस ई-बुक में दर्शाया गया है, जो अपने आप मे अतुलनीय और सरहानीय है। उन्होंने कहा कि यह ई-बुक न केवल हमारी धरोहर बनेगी बल्कि आने वाली पीढी के लिए प्रेरणादायी भी सिद्ध होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top