मंत्री कपिलदेव ने वृक्षारोपण कर विजेता खिलाड़ियों को दिया पुरस्कार

मंत्री कपिलदेव ने वृक्षारोपण कर विजेता खिलाड़ियों को दिया पुरस्कार

मुजफ्फरनगर। आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत नुमाईश मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास विभाग कपिल देव अग्रवाल द्वारा द्वीप प्रजव्लित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री का एल0ई0डी केे माध्यम से हुआ सजीव उद्बोधन। इस अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा सहीद स्मारक पर ध्वजारोहण एव पुष्पाजलि अर्पित की गई व सभी गणमान्य जनप्रतिनिधि, अधिकारियो/कर्मचारियो व कार्यक्रम में उपस्थित नागरिको द्वारा राष्ट्रगान किया गया तथा देश सेवा की शपथ भी दिलाई गई। मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा नुमाईश मैदान के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया तथा अनेक विभागो द्वारा लगाई गई विकास प्रद स्टालो का अवलोकन भी किया गया। कार्यक्रम में कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसके विजेता खिलाडियो को मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत एक सप्ताह से चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भव्यता के साथ मनाया गया एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक घर ने तिरंगे को लगाकर महोत्सव का रूप दिया। उन्होने कहा कि आजादी के अमृतकाल के अवसर पर देश की आन-बान-शान शहीदों को नमन करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से आज शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मान मिल रहा है। इसी के साथ उन्होने अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को उचित सम्मान देने के साथ ही शासन के निर्देशानुसार हर संभव मदद की जाए। उपस्थित स्वतंत्रा संग्राम सेनानी एवं शहीदो के आश्रितो को शॉल, प्रमाण पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चो द्वारा देश भक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये एवं स्कूली बच्चो को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, नगरपालिका चेयरमैन मिनाक्षी स्वरुप, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादंुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top