मंत्री कपिलदेव ने किया 500 वर्ष पुरानी विशाल दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
मुज़फ्फरनगर। जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना जानसठ क्षेत्र के ग्राम राजपूत तिलोरा में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने 500 वर्ष पुरानी विशाल दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ शहीद ललित कुमार चौधरी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ कुश्ती अखाड़े मे रीबन काटकर तथा पहलवानो के हाथो को मिलवाकर किया।
नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि दंगल का आयोजन प्राचीन सभ्यता को बढ़ावा देता है। कुश्ती क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिसमें दूर-दूर तक जनपद का नाम रोशन होता है भारतीय खेलों में महत्वपूर्ण खेल दंगल है। कुश्ती करने से युवा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा भी लगातार इसी तरीके की प्रतियोगिता कराने का पूरा प्रयत्न किया जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़े।
प्रतियोगिता मे देश भर से आये पहलवान भाग ले रहे हैं गांव में आयोजित दंगल में पहलवानों ने जमकर हाथ आजमाए। एक दूसरे को पटखनी देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ देना चाहते थे। एक से एक दांव को पहलवानों ने आजमा प्रतिद्वंदी पहलवान को चित करने का प्रयास किया। जैसे-जैसे कुश्ती प्रतियोगिता आगे बढ़ती गई ग्रामीणों का जोश भी बढ़ता गया।
कुश्ती जितने वाले प्रथम पहलवान को न्यू बुलट इनाम रखा गया हैं, द्वितीय पुरुस्कार 21000 वतृतीय सम्मान 1100 रुपये रखा गया है।
इस अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता दंगल के संयोजक भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक काकरान, दंगल कमेटी मे अध्यक्ष रतन पहलवान, सदस्य रवि चौधरी, पूर्व प्रधान भूषण सिंह, राजकुमार सिंह, अशोक मास्टर, बालेन्द्र प्रधान, मनोज सिंह, गौरव चौधरी, धर्मवीर सिंह, नितिन चौधरी, पवन सिंह, विनय चौधरी, विशाल चौधरी, सचिन चौधरी, रेफरी देवेंद्र प्रधान सभासद प्रशांत चौधरी, प्रशांत गौतम, अजय सागर भाजपा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आदि मौजूद रहे।