मंत्री कपिल और संजीव ने राजकीय इंटर कॉलेज का किया शिलान्यास

मंत्री कपिल और संजीव ने राजकीय इंटर कॉलेज का किया शिलान्यास

मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ0 संजीव बालियान व यूपी सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने चांदपुर में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का शिलान्यास कर कहा कि भाजपा सरकार चहुंमुखी विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।

शासन द्वारा स्वीकृत विधानसभा मुजफ्फरनगर के ग्राम चांदपुर में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के निर्माण कार्य का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 संजीव बालियान तथा नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। हालांकि भूमि चयन आदि प्रक्रिया में लगे समय के कारण कार्य में विलंब हुआ है लेकिन आज शिलान्यास के साथ कॉलेज के शीघ्र निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।


केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बुनियादी सुविधाओं संबंधी योजनाओं का विस्तार कर चहुंमुखी विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं एवं महिलाओं को शिक्षित, जागरुक एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरतंर प्रयास किये जा रहे हैं।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्र में इंटर कॉलेज के निर्माण को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि इससे क्षेत्र की बालिकाओं को माध्यमिक शिक्षा सुलभ होगी और क्षेत्र में महिला साक्षरता बढेगी। देश के आर्थिक विकास पर चर्चा करते हुए मंत्री कपिल देव ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की दूरदृष्टि का परिणाम है कि आज हमारा देश भारतवर्ष दुनिया की पांचवी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बन गया है, इसके लिए उन्होंने समस्त देशवासियों को बधाई दी।

विदित रहे, क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयास से मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा के ही दूसरे गांव बिलासपुर में भी राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण लगभग पूरा हो गया है जिसके साथ क्षेत्र को दो नए राजकीय इंटर कॉलेजों की सौगात मिली है।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक उमेश मलिक, सुखदर्शन सिंह बेदी, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुंडीर, ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी, रेणु तोमर, राजीव मखियाली, पदम सिहं तोमर, तेजपाल गुर्जर, जगदीश पांचाल, जितेंद्र कुच्छल, देशबंधु तोमर, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान सुनील कुमार, नरेश मलिक, राजू अहलावत, दल सिंह वर्मा, नेहा तोमर, शुभम मलिक, रविंद्र पाल, विक्की आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top