एम.जी. पब्लिक स्कूल में कलर्स-डे में बच्चों ने की जमकर मस्ती
मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में किंडरगार्टन में आयोजित किये जा रहे साप्ताहिक बैगलेस डे कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को बिना बस्ते के खेल ही खेल में शिक्षा काफी प्रभावित और आकर्षित कर रही है। इसमें बच्चों ने कलर्स-डे मनाते हुए रंगों के व्यवहार और प्रदर्शन को समझा तो वहीं फूलों के नजदीक रहकर उन्होंने प्रकृति को भी समझने का प्रयास किया। इसके साथ ही चित्रों के माध्यम से सब्जियों और फलों का चित्रण करते हुए स्वास्थ्य के लिए उनके उपयोग की जानकारी भी हासिल की।
एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि किंडरगार्टन में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय में बैगलेस-डे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अनेक प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को बिना बस्ते के ही शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। बिना बस्ते के स्कूल आने की खुशी बच्चों के चेहरों पर साफ झलकती नजर आ रही है। बस्ते और नोटबुक तथा किताबों के बोझ से बोझिल छात्र-छात्राएं इस अवसर का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्नों के लिए आज कलर्स डे का आयोजन किया गया। इस शिक्षण गतिविधि ने बच्चों को रंगों के आधार पर वस्तुओं को पहचानने की सीख दी। सभी कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को विशेष रंग कोड दिया गया था, जिसके तहत बच्चे अपने घरों से उसी रंग कोड के आधार पर ड्रेस पहनकर आये और उसी रंग के फल, भोजन भी लाये। बच्चों ने अपनी शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में फूलों के सहारे रंगों और प्रकृति के साथ ही जीवन में उन रंगों के महत्व और उनसे जुड़ी सकारात्मक जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही बच्चों ने अनेक प्रकार के गेम्स भी किये। इससे पूर्व बच्चों को शरीर के लिए पोषक तत्वों से भरपूर भोजन ग्रहण करने की शिक्षा देने के लिए चित्रकला भी कराई गई। नन्हें मुन्ने बच्चों ने पानी के रंगों के सहारे कागजों पर अपनी पसंद की सब्जियों और फलों के साथ अनेक प्रकार की सुन्दर कलाकृतियों को उकेरा। उनमें रंग भरकर उनको सुन्दर स्वरूप प्रदान किया। इन्हीं चित्रों के सहारे शिक्षिकाओं ने बच्चों को हरी सब्जियां और ताजे फल खाने के लिए प्रेरित करते हुए उनको शारीरिक रूप से मजबूत बनने की सीख भी दी। कार्यक्रम में किंडनगार्टन के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।