सरकारी स्कूल में हो रही थी मेरे अल्लाह प्रार्थना.. प्रिंसिपल सस्पेंड
बरेली। सरकारी स्कूल में इस्लामिक तरीके से प्रार्थना कराने के मामले को लेकर 2 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद स्कूल की प्रिंसिपल को राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल जनपद के हिंदूवादी संगठनों की ओर से पुलिस को वायरल हुई एक वीडियो सौपकर आरोप लगाया गया था कि बरेली के सरकारी स्कूल में इस्लामिक तरीके से प्रार्थना कराते हुए स्कूल की मुस्लिम टीचर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है।
स्कूल में कराई जा रही मेरे अल्लाह प्रार्थना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दो टीचरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
हालांकि अभी तक इस मामले में नामजद कराए गए किसी भी शिक्षक अथवा शिक्षिका की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मगर राज्य के शिक्षा विभाग ने स्कूल की प्रिंसिपल को सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया है।