करोड़ों का ठेका 15 लाख में देने पर क्रांति सेना को आपत्ति-दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने नुमाइश ग्राउंड पर आयोजित किए जा रहे दीपावली मेले के ठेके में भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप लगाते हुए ठेका निरस्त किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा है।
बृहस्पतिवार को क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि 4 नवंबर से नुमाइश पंडाल में लगने वाले दीपावली मेल की अनुमति देने में भारी धांधली बरती गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने एक करोड़ 60 लाख में जाने वाले इस दीपावली मेले के ठेके को महज 15 लाख रुपए में सत्ताधारियों को सौंप दिया है। करोडों रूपये के दीपावली मेले के आयोजन का महज 15 लाख रूपये में ठेका लेने वाले उक्त ठेकेदार ने बाकायदा मेले में लगने वाली दुकानों से किराए की वसूली भी शुरू कर दी है। डीएम के नाम दिये गये ज्ञापन में क्रांति सेना नेताओं ने कहा कि इस मेले का स्थगित होना अति आवश्यक है।
क्योंकि अब से पूर्व इस मेले के लगने से राज्य सरकार को भी लगभग 50 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति होती थी। लेकिन करोडों रूपये का ठेका लाखों में दिये जाने से अब उक्त राजस्व की हानि प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय सत्ताधारी नेताओं के कारण राज्य सरकार को उठानी पडेगी। क्रांति सेना पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि जहां करोना कॉल के कारण बड़े-बड़े धार्मिक आयोजन निरस्त कर दिए गए। अब ऐसे में मेले का आयोजन की स्वीकृति वह भी महज 1500000 रूपये में दिये जाना बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है। क्रांति सेना नेताओं ने मांग की है कि उक्त मेले को तत्काल निरस्त किया जाए। अन्यथा कार्यकर्ता सड़कों पर आकर संबंधित अधिकारियों और सत्ताधारियो की पोल खोलने का काम करेंगे।
इस दौरान शरद कपूर, देवेंद्र चौहान, अनुज चौधरी, लोकेश सैनी, जितेंद्र गोस्वामी ,अमित कश्यप, आदित्य कुमार ,मंगत राम, गौरव कुमार, शैलेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे