राजकीय छात्रावास में हुई चोरी से छात्रों में उबाल-डीएम को दिया ज्ञापन

राजकीय छात्रावास में हुई चोरी से छात्रों में उबाल-डीएम को दिया ज्ञापन

राजकीय छात्रावास में हुई चोरी से छात्रों में उबाल- डीएम को दिया ज्ञापन

सहारनपुर। देहरादून रोड स्थित सड़क दूधली पर राजकीय छात्रावास में 26 मई 2021 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गइ चोरी से छात्रों में उबाल आया हुआ है। चोरी की वारदात से आहत छात्रों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर घटना पर रोष जताते हुए खुलासे के लिये ज्ञापन सौपा।

शनिवार को राजकीय छात्रावास में रहने वाले छात्र गोविंद कुमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने एक ज्ञापन के द्वारा जिलाधिकारी को बताया कि राजकीय छात्रावास सड़क दूधली सहारनपुर में अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की घटना की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरों ने छात्रावास के कमरा नं0 1, 2, 3, 4 से छात्रों का सामान व टीवी रूम से इन्वर्टर बैटरी, गैस सिलेण्डर, 4 भगौने, सौर उर्जा की 4 बैटरी व छात्रावास का अन्य सामान चोरी कर लिया है। बदमाशों द्वारा चोरी किये माल की धनराशि 90000 रुपए लगभग बैठती है। उन्होंने बताया कि अभी सभी छात्र कोविड 19 के कारण समाज कल्याण अधिकारी जनपद सहारनपुर के आदेशानुसार अपने-अपने घर पर गये हुए थे। छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्रावास अधीक्षक की घोर लापरवाही के कारण चोरी की वारदात हुई है। क्योकि छात्रावास में सरकार के नियम द्वारा 3 गार्ड हमेशा रहते थे। किन्तु पिछले 18 माह से छात्रावास में सुरक्षा के लिये कोई गार्ड नही है। छात्रावास अधीक्षक की लापरवाही से छात्रावास में चोरी हो गई है। डीएम को सौपे गये ज्ञापन में छात्रों द्वारा छात्रावास अधीक्षक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है। जिससे छात्रावास व छात्रों के चोरी हुये सामान की भरपाई हो सके एवं भविष्य में इस प्रकार की घटना ना घट सके।

Next Story
epmty
epmty
Top