पत्रकारों के हितों के लिए मीडिया सेन्टर हर समय तैयारः अनिल राॅयल

पत्रकारों के हितों के लिए मीडिया सेन्टर हर समय तैयारः अनिल राॅयल

मुजफ्फरनगर। मीडिया सेन्टर की आम सभा की बैठक मीडिया सेन्टर में संपन्न हुई, जिसमें पत्रकारों की समस्या पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मीडिया सेन्टर के सदस्यों को आई कार्ड वितरण भी किया गया। बैठक की अध्यक्ष मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल राॅयल ने तथा संचालन महामंत्री मिर्जा गुलजार बेग ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल राॅयल ने कहा कि मीडिया सेन्टर पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करता है, यदि किसी पत्रकार के हितों का हनन होता है, तो मीडिया सेन्टर उसके हितों की लड़ाई लड़ने से कतई पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने पत्रकारों का आह्नान किया कि अपनी मर्यादाओं का ध्यान रखें और कोई भी कार्य ऐसा न करें, जिससे पत्रकार जगत की बदनामी हो। इस दौरान बैठक में पिछले प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया और तीन माह के आय-व्यय का ब्यौरा भी पेश किया गया, जिसे सर्व सम्मति से पास किया गया। कुछ पत्रकारों द्वारा अपनी समस्याओं को बैठक में रखा गया, जिस पर गंभीरता से विचार किया गया तथा उनके निराकरण के लिए नीति भी बनायी गयी।


बैठक में महामंत्री मिर्जा गुलजार बेग, सुपर सेवन कमेटी के सदस्य अनुज मुदगल, बिनेश पंवार, खुशी कुरैशी, आशीष यादव, कोषाध्यक्ष राधेश्याम यादव, प्रेस प्रवक्ता शाहनवाज अंसारी, वासुदेव शर्मा, आसिफ, अमन राशिद खान, डाॅ आर के सिंह, खतौली तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र राठी, कुलदीप त्यागी, विकास कर्णवाल, शुजा जैदी, सरताज अहमद, राधे सिंह, सन्नी धीमान, अमित कुमार, नवनीत शर्मा, बुढाना तहसील अध्यक्ष सचिन त्यागी, सतेन्द्र कुमार, ब्रहमप्रकाश शर्मा, तनवीर मलिक, राव अहसान, डा. तनवीर गौहर, दीक्षित कुमार, कुलदीप कौशिक, अनुज मुदगल, अमरीश बालियान, संजय धीमान, शिव कुमार, आशीष गोयल, इस्तेखार अब्बासी, शाहनवाज हुसैन, महराजूदीन, जफर इकबाल, रविन्द्र कुमार, राजेश गोयल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top